ध्यान और प्राणिक हीलिंग सत्र संपन्न
हैदराबाद, तेलंगाना आंध्र प्रदेशिक महेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत हैदराबाद-सिकंदराबाद महिला जिला संगठन द्वारा ध्यान और प्राणिक हीलिंग सत्र आयोजित किया गया।
संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हिमायत नगर स्थित मंजू पंसारी के निवास पर आयोजित प्राणिक हीलिंग सत्र में हीलिंग मास्टर मानसी सोमानी ने प्राणिक हीलिंग के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह मानसिक पीड़ित, कैंसर पीड़ित आदि कई क्षेत्रों में मददगार हो सकता है। मानसी की टीम मिताली, मेघना, निखिलेश्वरी ने हीलिंग में योगदान दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष लता तोष्णीवाल के स्वागत संबोधन से हुआ। सरिता मूँदड़ा ने मानसी सोमानी का परिचय दिया। मंच का संचालन सोनाली राठी ने किया। सत्र का 50 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। संगठन मंत्री आरती असावा ने सभी का आभार व्यक्त किया। अवसर पर अध्यक्ष रजनी राठी, सचिव मंजू लाहोटी, ज़िला संगठन संयोजिका मंजू पंसारी, ललिता मालानी, सीता मालपानी, शोभा बजाज, बबिता बंग, विद्या हरकुट, आशा लोया, संगीता कलंत्री, मीनाक्षी सारड़ा, अरुणा डागा, मीना तोष्नीवाल का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें… राज्यपाल ने प्रदान किए एफटीसीसीआई उत्कृष्टकता पुरस्कार
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





