अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ की बैठक आयोजित
हैदराबाद, अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ की बैठक तेलंगाना चैप्टर के अध्यक्ष हिमांशु बाफना के टी-19 कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांड्या द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात तरुण कर्णावत को महामंत्री पद की शपथ अध्यक्ष हिमांशु बाफना ने दिलाई। इसके पश्चात सभी ने सुझाव रखे। सुझावों के आधार पर अगले दो साल की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें बताया गया कि मुख्य रूप से जैन समाज में सबसे बड़ी कमी जागरूकता की है। राज्य सरकार द्वारा जो सुविधाएँ अल्पसंख्यकों को मिली हैं, उसके बारे में विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुँचानी चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर जो सरकार की योजनाएँ उपलब्ध हैं, इसके तहत बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए तैयारियाँ करनी है। वृद्धों के लिए जो सेवाएँ सरकार प्रदान कर रही है, वहाँ तक पहुँचना है।
इसके अलावा जो व्यापारी वर्ग है, उन्हें किस तरह से एमएसएमई में या लघु उद्योग में या स्किल डेवलपमेंट में ऋण दिलाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रदीप सुराणा ने सुझाव दिया कि हमें ऐसी टीम बनानी पड़ेगी, जो अलग-अलग क्षेत्रों को सुविधाएँ उपलब्ध करा सके। प्रत्येक घर तक जा सके। हिमांशु बाफना ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्था करीब-करीब अठारह-उन्नीस राज्यों में काम कर रही है। इसके अलावा कई सदस्यों ने सुझाव रखे।
यह भी पढ़ें… माहेश्वरी मंडल हैदराबाद की सभा आयोजित
तेलंगाना में 10 नई शाखाओं की स्थापना की योजना
आगामी योजनाओं में आने वाले समय में सभी सदस्यों को पहले वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जाएगी, उसके बाद सभा का आयोजन होगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी व उनकी टीम तेलंगाना में चुने हुए सभी सदस्यों को आगे किस तरीके से इन योजनाओं को आगे ले जाना है, इस पर विस्तृत प्रशिक्षण देंगी। इसमें अल्पसंख्यक वर्ग में कैसे काम करना है, अल्पसंख्यक वर्ग के लाभ लोगों तक कैसे पहुँचाना है, योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीतियाँ शामिल हैं।
नई शाखाओं की स्थापना के तहत हैदराबाद में दस शाखाओं की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इन शाखाओं में नई कार्यकारिणी का गठन होगा, जो लोगों तक पहुँचकर उन्हें विभिन्न लाभ उपलब्ध कराएगी। इस पहल का उद्देश्य लोगों के घर-घर तक पहुँचकर अल्पसंख्यक वर्ग के लिए उपलब्ध लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, समुदाय के विकास और उत्थान के लिए काम करना शामिल हैं। बैठक में उपाध्यक्ष योगेश सिंघी, प्रदीप सुराणा, मंत्री तरुण कर्णावत, सह-मंत्री ललित भंडारी, किशोर संचेती, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप भंडारी, महावीर तातेड़, महावीर सुराणा, नवीन कावड़िया, पवन बल्लावत, रोहित मुथा, प्रवीण पांड्या उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





