नाराज अंजन कुमार यादव को मनाने पहुँचे मंत्री व पार्टी प्रभारी
हैदराबाद, जुबली हिल्स उप-चुनाव में पार्टी टिकट पाने से वंचित पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम. अंजन कुमार यादव काफी नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी दूर करने के लिए परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर और प्रदेश कांग्रेस मामलों की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने घर जाकर अंजन कुमार यादव से मुलाकात की।
लगभग दो घंटे बातचीत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पोन्नम प्रभाकर ने बताया कि सभी नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद ही पार्टी के आलाकमान के दिशा-निर्देशन में उप-चुनाव हेतु उम्मीदवार का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि अंजन कुमार जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर पार्टी आलाकमान ने अन्य उम्मीदवार को टिकट आवंटित किया है।
यह भी पढ़ें… सहारा जातियों का जुबली हिल्स में समुदायों को साधने में जुटी कांग्रेस
अंजन कुमार यादव की आवश्यकता और कांग्रेस का भरोसा
पोन्नम प्रभाकर ने बताया कि उन्होंने मीनाक्षी नटराजन व विवेक के साथ मिलकर अंजन कुमार यादव से बातचीत की और उन्हें वर्तमान परिस्थितियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अंजन कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। दो बार वे सांसद और दो बार कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं। कोरोना संकटकाल के समय उन्होंने काफी सेवा की और स्वयं कोरोना का शिकार भी हो गए थे।
हैदराबाद में पार्टी के लिए अंजन कुमार की काफी आवश्यकता है और उनके जरिए ही पार्टी दिन-प्रतिदिन सशक्त हो रही है। उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स उप-चुनाव में अंजन कुमार ही आगे रहकर पार्टी को जिताने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कंटोनमेंट निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में मतदाताओं में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जीत का सेहरा बाँधा था। ठीक उसी प्रकार जुबली हिल्स के उप-चुनाव में भी कांग्रेस की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई तानाशाही नहीं है और कोई भी नेता अपनी बात खुलकर सामने रख सकता है।
यदि वह नाराज है, तो अपनी नाराजगी भी जाहिर कर सकता है। इस पार्टी में किसी को दबाया नहीं जाता। सभी को ऊपर उठने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि अंजन कुमार मुशीराबाद से चुनाव जीत जाते, तो वे मंत्री होते। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाए।
पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का अपमान : अंजन
मीनाक्षी नटराजन व मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद अंजन कुमार यादव ने कहा कि वे पिछले 40 वर्ष से पार्टी में सक्रिय हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें महसूस हो रहा है कि वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी हैं, लेकिन जुबली हिल्स उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन के संदर्भ में उनसे राय नहीं ली गई और न ही उन्हें जुबली हिल्स समिति में शामिल किया गया। उन्होंने लोकल और नॉन लोकल के मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष हैं और कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को निशाना साधते हुए कहा कि लोकल और नॉन लोकल का मुद्दा जुबली हिल्स उप-चुनाव में ही क्यों उठाया जा रहा है। इस मुद्दे को इसके पूर्व कामारेड्डी और मलकाजगिरी से चुनाव लड़ने वालों के लिए क्यों नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि संकट के समय उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा और हमेशा पार्टी को जोड़े रखने और सशक्त करने के लिए कार्य किया। अंत में उन्होंने कहा कि जुबली हिल्स उप-चुनाव उनका टिकट किसने काटा, शीघ्र ही इसका खुलासा करेंगे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




