रेल राज्यमंत्री सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन पर किया महाकुंभ के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण

हैदराबाद, केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल एवं जल शक्ति वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर महाकुंभ-2025 के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चंद्र जोशी एवं मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी उपस्थित थे।

आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन कक्ष, यात्री आश्रय एवं मेला टॉवर का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री आश्रय में श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। साथ ही श्रद्धालुओं को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु 22 भाषाओं में तैयार किए गये लीफलेट की प्रशंसा की। उन्होंने मेला टॉवर में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर रिकॉर्ड 148 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। मौनी अमावस्या के दिन 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है। मौनी अमावस्या पर 01 दिन पूर्व से 02 दिन बाद तक कुल 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएँगी। यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ विशेष ट्रेनें चलाने हेतु करीब 200 रेक उपलब्ध कराए गए हैं। महाकुंभ-2025 के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अन्य क्षेत्रीय रेलवे से 10,000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया एवं स्टेशनों पर करीब 10,000 राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया। वी. सोमन्ना ने कहा कि महाकुंभ -2025 में राज्य एवं केंद्र सरकार के डबल इंजन ने अभूतपूर्व सुविधाएँ उपलब्ध करायी हैं। विश्व स्तर का यह भव्य आयोजन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने रेल की अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया। मीडिया द्वारा कर्नाटक के सबसे बड़े उत्सव पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दशहरा एक दिन का होता है और यहाँ दशहरा हर दिन मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

महाकुंभ -2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाडियों सहित 13000 से अधिक रेल गाड़ियाँ चलायी जाएँगी, जबकि गत कुम्भ मेला में 7000 गाड़ियों का संचालन किया गया था। प्रयागराज जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सेवा एवं यात्री हितों की दिशा में किए जा रहे सभी कार्यों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। यात्री आश्रयों में कलर कोडिंग, साइनेज, खानपान, प्रकाश, पेयजल, चिकत्सा बूथ, जन सुविधाएँ, सुरक्षा व्यवस्था का भी उन्होंने अवलोकन किया। महाकुंभ-2025 के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास योजना पर जानकारी के साथ स्टेशन पर यात्रियों को दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश से लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, गाड़ियों की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेट़फॉर्म पर पहुँचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना और गाड़ी में पर्याप्त यात्री हो जाने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए प्लेटफार्म से कंट्रोल टावर को सूचना भेजना व अन्य विभागों से समन्वय की कार्यप्रणाली पर भी उन्होंने जानकारी ली। वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रेस्पॉन्स टीम और फायर फाइटिंग टीम के कर्मचारियों से बातचीत कर और बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। वी. सोमन्ना ने 18 क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी कक्ष युक्त मेला टॉवर का निरीक्षण किया। मेला टॉवर में तैनात कर्मचारियों से सीसीटीवी के विषय में जानकारी लेकर बेहतर समन्वय और त्वरित कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button