मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने की पित्ती ट्रस्ट के कार्यों की सराहना, 600 मेधावी विद्यार्थियों में 70 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित

हैदराबाद, बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट द्वारा 600 मेधावी विद्यार्थियों में 70 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गयी। आज यहाँ मासाब टैंक स्थित खाजा मेंशन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर बदरीविशाल के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने पित्ती ट्रस्ट द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा ग्रहण करते समय निर्भय रूप से संबोधन करने की कला सीखें। इसके अतिरिक्त तत्काल निर्णय लेना सीखें, क्योंकि वर्तमान में शिक्षा के लिए यह बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पैसा, अधिकार, सुन्दरता, भूमि और स्वर्ण जिसके पास होता है, वह मजबूत माना जाता है, लेकिन इतनी संपदा होने के बावजूद यदि पैसे वाले पैसा का सदुपयोग कर दान व सेवा कार्य न करें, तो फिर पैसा कमाने का क्या लाभ।

बदरीविशाल पित्ती के पुत्र शरद बी. पित्ती पित्ती ट्रस्ट के माध्यम सेवा कार्यो में जो पैसा खर्च कर रहे हैं, वह वास्तव में लक्ष्मी का सदुपयोग है। जीवन में पैसा है, तो सेवा करें और ज्ञान है, तो उसे बाँटने का कार्य करें। जो विद्यार्थी स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे हैं, वह जब सक्षम हों, तो दूसरे की मदद कर सेवा कार्य करें। मंत्री ने विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर ट्रस्ट व सेवा के बारे में उनके विचार पूछे और उनके इस कार्य की सराहना की।

पित्ती ट्रस्ट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा अग्रवाल सेवा दल के परामर्शदाता शरद बी. पित्ती ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सेवा का जो बीज उनके परिवार से मिला है, उसे जारी रखते हुए पित्ती ट्रस्ट के माध्यम से कई सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अनाथालय, वृद्धाश्रम में लोगों को जमीन पर सोते देख उनके लिए बेड व अन्य संसाधनों की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनके जीवन स्तर को बढ़ाया जा रहा है। इसी तरह विभिन्न सरकारी स्कूलों में आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करवाया जाता है। इनमें प्रमुख रूप से वॉटर कूलर, वॉटर डिस्पेंसर, वॉटर प्यूरीफायर, वॉटर हीटर्स, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, लाइट फैन, पिक्चर्स, सोलर पैनल आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जहाँ आवश्यकता होती है, वहाँ शौचालय का निर्माण किया जाता है। इसका कई अनाथालयों एवं वृद्धाश्रमों ने लाभ लिया। शरद बी. पित्ती ने बताया कि बत्तिनी गौड़ द्वारा दमा रोग के निवारण हेतु दिये जाने वाले मछली प्रसाद के दौरान मेगा कैंप 3-4 दिनों के लिए लगाया जाता है। इसमें 70,000 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें नेत्र जाँच, दंत जाँच, हृदय रोग, अस्थि रोग, स्त्रा रोग, फिजियोथेरेपी, जनरल फिजिशियन, ईसीजी 2डी ईको, बीएमडी , ईएनटी, आरबीएस व रक्तचाप की जाँच कर निशुल्क दवाई एवं चश्मे दिये जाते हैं। इनमें विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर सेवा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से शिविर में आने वाले दिव्यांगों को कृत्रिम अंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

शरद बी. पित्ती ने कहा कि ट्रस्ट के बड़े प्रॉजेक्ट के अंतर्गत मेधावी छात्रों व जरूरतमंद (डिग्री एवं पीजी में पढ़ने वालों) को, जिन्होंने 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं, छात्रवृत्ति दी जाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 600 से अधिक विद्यार्थियों को 70 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी यहाँ छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं, जब वह सक्षम हो, तो एक बच्चे की पढ़ाई के लिए सहयोग कर इस सेवा की चेन को और बढ़ाएँ। 600 बच्चे यदि भविष्य में 600 बच्चों की मदद करेंगे, तो इससे कई विद्यार्थियों के जीवन में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि कोविड के समय भी वैक्सीन डोज, खाद्यान्न इत्यादि की सेवा दी गई। इस प्रकार ट्रस्ट वर्ष में 3 करोड रुपये सेवा के माध्यम से खर्च करता है।

अग्रवाल सेवा दल के संयोजक अजीत गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सुमेधा करवा, बी. गांधीगी, एस. अलुमोलू, वरुण नादिकुड़ा, प्रवीण, साक्षी अग्रवाल, भावना ककूनूरी, डिम्पल, ज्ञानेश्वर बालमूरी, राधिका अवस्थी, राधिका शर्मा, श्रावणी, अनमोल सिंह, प्रणवी साई कुर्नाला, विरिष्ठा गुडनेई, तेजस्वी जैन, सुमित कुमार गुप्ता, आदर्श चेरी बेजगम, नंदिनी उपाध्याय एवं असद मोहम्मद को चेक प्रदान किये। ट्रस्टी विजय कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। चेक वितरण में अजीत गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, दीपक गुप्ता, उर्मिला अग्रवाल, विनय सी. अग्रवाल, कैलाश केड़िया, टी.गोपाल सिंह, शंकर यादव व अन्य ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button