बलात्कार की शिकार नाबालिग पीड़िता ने शिशु को जन्म दिया
हैदराबाद, शंकरपल्ली थाना परिधि के अंतर्गत बलात्कार की शिकार 15 वर्षीय नाबालिगा ने शिशु को जन्म दिया। पुलिस के अनुसार, थाना परिधि के अंतर्गत रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिगा को 6 माह पूर्व आरोपी वेंकटेश्वर राव ने अपने फार्म हाउस में नशे की दवाई युक्त तिल का लड्डू खिला दिया था। लड्डू खाने के बाद बेहोश नाबालिगा के साथ उसने बलात्कार किया। होश में आने के बाद नाबालिगा ने अपने आपको अर्धनग्न पाया और उसे उसी समय एहसास हो गया कि उसके साथ कुछ गलत किया गया है।
जब वह कपड़े पहनकर जा रही थी, तब वेंकटेश्वर राव और उसकी पुत्री ने उसे धमकाते हुए कहा कि इस घटना का अपने माता-पिता व अन्य किसी के साथ जिक्र करने पर वे उसके पूरे परिवार की हत्या कर देंगे। घटना के बाद नाबालिगा गर्भवती हो गई और गर्भावस्था के पाँचवें माह के दौरान उसके माता-पिता ने पीड़िता के गिरते हुए स्वास्थ्य को देखकर उसे अस्पताल ले गए, जहाँ उन्हें पता चला कि पीड़िता पाँच माह की गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने इस घटना की शंकरपल्ली पुलिस थाने में की।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 65(1), 351(2) और पोक्सो अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामले दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की। पीड़िता को गत 26 नवंबर को पेट्लाबुर्ज स्थित सरकारी प्रसूती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उपचार के दौरान 30 नवंबर को उसने प्री-मैच्यूर डेलिवरी के तहत बालक शिशु को जन्म दिया। प्री-मैच्यूर डेलिवरी होने के कारण शिशु पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था, जिस कारण उसे नीलोफर असपताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान आज सुबह शिशु की मौत हो गई।