दुब्बाका जाने से पहले विधायक प्रभाकर रेड्डी हाउस अरेस्ट
हैदराबाद, माधापुर पुलिस ने सरकारी आदेश संख्या 317 के ख़िलाफ दुब्बाका में विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे विधायक कोत्ता प्रभाकर रेड्डी को हाउस अरेस्ट कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को दुब्बाका के विधायक श्री रेड्डी द्वारा विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जाने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सुबह से ही विधायक के घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
विधायक के पूछने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अमलावरी करने की जानकारी देते हुए श्री रेड्डी को बाहर निकलने नहीं दिया गया। इसके बाद विधायक को उनके माधापुर स्थित कार्यालय में पहुंचाया गया। जहाँ से विधायक ने सोशल मीडिया में वीडियो रिलीज करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी।