विधायक सुधीर रेड्डी को महिला आयोग ने किया तलब
हैदराबाद, तेलंगाना महिला आयोग ने एल.बी. नगर के भारास विधायक डी. सुधीर रेड्डी के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें सुनवाई के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया। गौरतलब है कि एल.बी. नगर पुलिस ने कांग्रेस की महिला पार्षद बानोत सुजाता की शिकायत पर विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 और एससी एसटी प्रताड़ना निरोधक अधिनियम की धारा 3(2), 3(1)(आर)(डब्लू) के तहत कल मामले दर्ज किये थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुधीर रेड्डी ने कल डीसीपी कार्यालय के पास सुजाता के साथ असभ्य व असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए व्यवहार किया था। इस कारण सुजाता ने सुधीर रेड्डी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। सुधीर रेड्डी ने कांग्रेस के पूर्व सांसद मधु याश्की गौड़ व सुजाता को लेकर अनुचित टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी से मिला सांसद रघुनंदन का परिवार
सुधीर रेड्डी की अनुचित टिप्पणी को लेकर आज सुजाता ने जीएचएमसी में पार्टी के फ्लोर लीडर दरपल्ली राजशेखर रेड्डी के नेतृत्व में अन्य महिला पार्षदों के साथ महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेल्ला शारदा से शिकायत की। शारदा ने सुधीर रेड्डी की टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी से सुजाता ही नहीं, बल्कि महिला समाज को ठेस पहुँची है। इस प्रकार की टिप्पणी को सहज नहीं लिया जा सकता। शारदा ने नोटिस जारी कर आयोग के समक्ष उपस्थित होकर सफाई देने का आदेश दिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





