अक्तूबर में एमएंडएम की कुल वाहन बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि इस साल अक्तूबर में उसकी कुल वाहन बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,20,142 इकाई हो गई।महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को बताया कि अक्तूबर में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 71,624 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 54,504 इकाई थी। घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31,741 इकाई रही।
एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि अक्तूबर में एसयूवी बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 71,624 इकाई रही, जो किसी एक महीने में हमारी अब तक की सबसे अधिक एसयूवी बिक्री है। दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को बताया कि अक्तूबर में उसकी कुल बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 42,892 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 30,845 इकाई थी।
टीकेएम ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने निर्यात 2,635 इकाई रहा।कृषि और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने बताया कि अक्तूबर 2025 में कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 18,798 इकाई हो गई।

यह भी पढ़े: नई हुंडई वेन्यू : दमदार फीचर्स और स्टाइलिश इंटीरियर के साथ जल्द लॉन्च
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने अक्तूबर 2024 में कुल 18,110 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 18,423 इकाई रही, जबकि अक्तूबर 2024 में यह 17,839 इकाई थी। इस तरह इसमें 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्तूबर 2025 में 8,252 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी, जो अब तक की उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री है। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




