सीमा से लगे राज्यों में मॉक ड्रिल स्थगित

नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से सटे राज्यों में 29 मई को प्रस्तावित सिविल डिफेंस एक्सरसाइज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह अभ्यास ऑपरेशन शील्ड के तहत गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयोजित होना था। हालांकि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की सरकारों द्वारा जारी बयानों में कहा गया है कि यह मॉक ड्रिल प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है।

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभ्यास की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी। चंडीगढ़ में भी मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर से कुछ घंटे पहले केंद्र सरकार ने देशभर के 244 जिलों में पहला सिविल डिफेंस अभ्यास कराया था। इस दौरान ब्लैकआउट ड्रिल, हवाई हमले के सायरन, निकासी प्रक्रिया और जनता को आपातकालीन स्थितियों के प्रति जागरूक करने जैसे अभ्यास किए गए थे।

Ad

यह भी पढ़ें… मातृभाषा में पढ़ाना शुरू करें : सीबीएसई

गृह मंत्रालय के अधीन नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने इन अभ्यासों के बाद देश के संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा तैयारियों में महत्वपूर्ण खामियां पाई थीं। 9 मई को मंत्रालय ने राज्यों को इन खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए थे। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की उस सैन्य कार्रवाई का हिस्सा था जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। उस आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, जो 26/11 मुंबई हमलों के बाद नागरिकों पर सबसे घातक हमला माना जा रहा है। (एजेंसियाँ)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button