मोहनबाबू ने किया मीडिया पर हमला, पुलिस ने पेश होने का निर्देश दिया
हैदराबाद, अभिनेता मोहनबाबू और उनके पुत्र मंचू मनोज के बीच संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गौरतलब है कि मंचू मनोज की शिकायत पर कल पहाड़ी शरीफ पुलिस ने उनके पिता मोहन बाबू के खि़लाफ मामला दर्ज़ किया था। दूसरी ओर राचकोंडा कमिश्नरेट ने मोहन बाबू को नोटिस जारी कर कल 11 दिसंबर को कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया, जहाँ उन्हें एक लाख रुपए के बांड पेपर पर शपथबद्ध करवाया जाएगा कि एक साल तक वे कोई हंगामा नहीं करेंगे।
आज के घटनाक्रम में मोहनबाबू ने अपने पुत्र मनोज के घर का सामान तीन लॉरियों में भरकर जलपल्ली स्थित मंचू टॉवर से बाहर भेज दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर मनोज ने आज अपनी पत्नी के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से पिता के ख़िलाफ शिकायत की।