मप्र : बस खाई में गिरी, तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने की राहत राशि की घोषणा

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक यात्री बस के खाई में गिरने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार रात हुए हादसे पर शोक जताते हुए तीनों मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट में हुआ, जब यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान राहुल (25), पद्मा (50) और नीता राव (40) के रूप में हुई है। द्विवेदी ने बताया कि हादसे के दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे और पुलिस व प्रशासन के दल ने घायल यात्रियों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भेजा।

Ad

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश : बड़वानी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलटने से एक की मौत, 55 घायल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस चालक हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा चालक की लापरवाही से हुआ। इस बीच, घटनास्थल से सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी और उसके नशे में होने के कारण भीषण हादसा हुआ। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button