आरक्षण तय होने तक न हो निकाय चुनाव : कविता
हैदराबाद, तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार से पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरक्षण तय नहीं किया जाएगा, तब तक चुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं है। यदि सरकार फिर भी चुनाव कराएगी, तो कैसे रोका जाए, यह जागृति को पता है।
तेलंगाना जागृति व यूनाइटेड फूले फ्रंट के संयुक्त तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर इंदिरा पार्क के धरना चौक पर 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठीं एमएलसी कविता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बीसी वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया, तो रण छेड़ा जाएगा। उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि तमिलनाडु में आरक्षण के लिए 9 सालों तक चुनाव नहीं कराए गए थे।
यह भी पढ़ें… मुँह खोलने लगे हैं लिलिपुट नेता: कविता
बीसी आरक्षण तक चुनाव न हो, कविता की चेतावनी
जब आरक्षण तय हो गया तभी चुनाव हुए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में वैसे भी ग्राम पंचायतों में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। पूर्व केसीआर शासन में किए गए विकास कार्य सारे अब ठप्प पड़े हैं। इसलिए बीसी वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण तय करने तक चुनाव कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में आरक्षण के लिए जिद पर अड़कर चुनाव नहीं कराए गए, उसी प्रकार तेलंगाना में भी आरक्षण की जिद पर अड़ने तक हक नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह भूख हड़ताल कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है। बीसी वर्ग के आत्मगौरव की लड़ाई है। कांग्रेस सरकार डर चुकी है। उन्होंने कहा कि संयुक्त आंध्र प्रदेश के दौरान भी आंदोलनों के लिए अनुमति दी गई थी, परंतु राज्य की कांग्रेस सरकार आंध्र सरकार से भी गई गुजरी हो चुकी है। केवल शाम 4 बजे तक ही परमिशन दिया गया। यदि अनुमति नहीं दी गई और हिरासत में लेकर थाने ले गए या घर पर छोड़ दिया गया, तो वहीं पर भूख हड़ताल जारी रहेगी।
मुसलमानों को अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग
कविता ने पिछड़ा वर्ग के कोटे से मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस सरकार से स्पष्टता मांगी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को संदेह है कि बीसी कोटे से मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है इसलिए कांग्रेस सरकार मुसलमानों को बीसी कोटे से 10 प्रतिशत दिए जा रहे आरक्षण को हटाकर केवल पिछड़ा वर्ग को पूरा 42 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा करे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देते हुए अलग से बिल पेश करे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बीसी कोटे से 10 प्रतिशत आरक्षण देने का बहाना लेकर बीसी बिल का विरोध कर रही भाजपा की पोल खुल जाएगी। यदि अलग से मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद भी भाजपा आनाकानी करेगी तो तेलंगाना जागृति राजधानी दिल्ली में धरना देगी।
अर्जुन चौटाला ने दिया समर्थन
एमएलसी कविता की 72 घंटे भूख हड़ताल को समर्थन देने पहुंचे पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पौत्र व हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेता अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि एमएलसी कविता किसी व्यक्ति या व्यवस्था के विरोध में धरना नहीं दे रही हैं बल्कि पिछड़ा वर्ग की न्यायपूर्वक मांग के लिए लड़ रही हैं। उनके साथ इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी खड़ी है। उन्होंने कहा कि देश के लिए कांग्रेस एक रोग बन चुकी है, जिसे दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को धोखा देना बंद करे और जो वादा किया है उसे पूरा करे।
कोर्ट का सम्मान करते हुए हड़ताल समाप्त
एमएलसी कविता ने 72 घंटे भूख हड़ताल को कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने के कारण शाम 4 बजे समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जागृति अनुशासित संस्था है। कोर्ट का सम्मान करती है। इसलिए कोर्ट के आदेश पर हड़ताल समाप्त कर रही हैं लेकिन इसका गलत अर्थ न निकाला जाए। वे एक कदम पीछे तो हटा रही हैं परंतु फिर 10 कदम आगे बढ़ेंगी। बीसी वर्ग के अधिकारों के लिए आंदोलन नहीं रुकेगा। फिर दूसरे रूप में आंदोलन होगा।
शेर आगे छलांग लगाने के लिए कदम पीछे हटाता है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के धरने का उल्लेख करते हुए इसे टाइमपास बताया और कहा कि ऐसे धरने से कुछ नहीं होगा। सरकार को राष्ट्रपति से मिलना होगा, वहीं राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि आरक्षण दिया जाएगा फिर भी यदि पिछडा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण दिए बिना स्थानीय निकाय चुनाव कराए गए तो चुनावों को कैसे रोकना है तेलंगाना जागृति को पता है।
घोष कमेटी की रिपोर्ट में कृष्णा रेड्डी क्यों नहीं
एमएलसी कविता ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना पर गठित जस्टिस पी.सी. घोष आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए प्रश्न किया कि आयोग ने मेगा कृष्णा रेड्डी से क्यों पूछताछ नहीं की। रिपोर्ट में 35 बार केसीआर का नाम आने की खबरें उछाली जा रही हैं लेकिन इससे केसीआर दोषी नहीं ठहराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीसी घोष कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना कांग्रेस की डॉयवर्शन पॉलिटिक्स का हिस्सा है। इस आधार पर कुछ गिरफ्तारियां किए जाने की खबरें जानबूझकर फैलाई जा रही हैं।
भूख हड़ताल पर जाने से पहले एमएलसी कविता ने सुबह घर पर पूजन करने के बाद सास नवलता व ससुर रामकिशन राव तथा पति अनिल कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर वहां से मिंट कम्पाउंड स्थित समाज सुधारक ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात टैंकबंड स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कविता धरना चौक पहुँची।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





