दिन दहाड़े कार से कुचलकर हत्या
हैदराबाद, राचकोंडा के सरूरनगर थाना परिधि में पैसों के लेन-देन के चलते एक व्यक्ति की दिन-दहाड़े कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। सरूरनगर पुलिस इंस्पेक्टर वी. सैदी रेड्डी ने बताया कि न्यू मार्तंड नगर, न्यू हफीजपेट निवासी कृष्णमूर्ति के पुत्र मेकला ईश्वर (38) का रियल इस्टेट व्यापारी शंकर के साथ चिट के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों के बीच विवाद को निपटाने के लिए ईश्वर के रिश्तेदार एम. विजय कुमार ने गत 31 अक्तूबर को शाम के समय ईश्वर और शंकर को बातचीत हेतु सामा बार एण्ड रेस्टोरेंट मंदामल्लम्मा चौराहा बुलाया। बातचीत के दौरान शंकर और ईश्वर के बीच गरमागरम बहस हो गई। इस कारण गुस्से में आकर ईश्वर बातचीत अधूरी छोड़कर बार से बाहर आ गया।
इसके बाद शाम 5 बजे के समय वह बार के सामने सड़क किनारे खड़ा था। उसी समय शंकर अपने कुछ साथियों के साथ बार से निकलकर कार स्टार्ट की और तेज रफ्तार से ईश्वर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ईश्वर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद शंकर ने कार को पीछे दौड़ाते हुए पुन एक बार ईश्वर को कार से कुचल दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ईश्वर को अवेयर ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। ईश्वर की पत्नी मेकला रानी की शिकायत पर पुलिस बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज़ कर छानबीन कर रही है।