लंगरहौज में मेस्री की हत्या

हैदराबाद, लंगरहौज थाना परिधि के ड्रीम वेल्फेयर कॉलोनी निवासी व मूलत पेद्दामंदाडी, वनपर्ती के रहने वाले मुख्तार अहमद (55) की सिर पर भारी पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। मुख्तार अहमद का शव कल सुबह कॉलोनी के पार्किंग स्थल पर खून में लथपथ पाया गया।

लंगरहौज पुलिस इंस्पेक्टर के. रघु ने बताया कि काफी वर्ष पूर्व मुख्तार अहमद रोज़गार की तलाश में वनपर्ती से हैदराबाद आकर बस गया। कुछ दिन से वह बिल्डर शेख मसूद के पास काम कर रहा था। वह टोलीचौकी स्थित निर्माणाधीन भवन में सुपरवाइजर व शिकायतकर्ता सय्यद वासीउद्दीन के अंडर में काम कर रहा था। गत 7 सितंबर की शाम 6.30 बजे मुख़्तार अपना काम समाप्त कर घर लौट गया। रोज़ सुबह 8 बजे वह काम पर आता था, लेकिन 8 सितंबर की सुबह वह काम पर नहीं आया। सुपरवाइजर वासिउद्दीन ने तीन घंटे इसका इंतजार किया और उसके न आने पर उसकी खोज ख़बर लेने के लिए वह उसके घर गया। जहाँ पर उसने मुख़्तार को खून में लथपथ मृत पाया। अज्ञात लोगों ने 7 सितंबर की रात को ही पुरानी रंजिश के चलते उसके सिर पर भारी पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वासीउद्दीन शिकायत पर म़ौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल की क्लूस टीम के जरिए छानबीन करवाई और बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज़ कर छानबीन प्रारंभ की। हत्या के ठोस कारणों और हत्यारों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button