एमवी इंस्पेक्टर व निजी चालक एसीबी की गिरफ्त में
हैदराबाद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर व उसके निजी कार चालक को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया।एसीबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि निजामाबाद, आर्मूर के एमवीआई गुर्रम विवेकानंद रेड्डी व उसके निजी कार चालक नेल्ली तिरुपति को रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों दबोचा गया।
बताया गया कि एमवीआई ने शिकायतकर्ता के वाहन का पंजीकरण करने, लाइसेंस रिनूवल करने, लर्निंग लाइसेंस से संबंधित कार्य करने निर्बाध रूप से जारी रखने के सिलसिले में कार्यालय संपर्क किया था। इसके बदले में अधिकारी ने अपने निजी कार चालक के जरिए 25 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकारी। आज सुबह तिरुपति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, उसके खुलासे के बाद एमवी इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आगे की कार्रवाई के तहत नामपल्ली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





