नारायण रेकी सत्संग परिवार का सेमिनार 1 सितंबर को
हैदराबाद, नारायण रेकी सत्संग परिवार द्वारा आगामी 1 सितंबर को आयोजित किये जाने वाले कुबेर का ख़ज़ाना एवं वरदान रेकी सेमिनार की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक हिमायतनगर में कविता तोष्णीवाल के निवास पर नारायण रेकी सत्संग परिवार की हैदराबाद सेंटर हेड स्नेहलता केड़िया के मार्गदर्शन में हुई। बैठक में आगामी 1 सितम्बर को एसएनसी कन्वेंशन हॉल में आयोजित होने वाले भव्य सेमिनार की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
सेमिनार में नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) मुख्य वक्ता होंगी। वह व्याख्यान में जीवन को खुशहाल और सार्थक बनाने वाले सूत्रों पर प्रकाश डालेंगी। वह बताएँगी कि किस प्रकार वाणी का सदुपयोग, आदर-सम्मान, माता-पिता की सेवा, आभार और सकारात्मक सोच हमें कुबेर के ख़ज़ाने की चाबी प्रदान करते हैं। उनका मंत्र है देने में विश्वास रखो और भलाई करने से पीछे मत हटो। यही जीवन की असली समृद्धि है।
यह भी पढ़ें… सीडीएफडी में किया गया राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
राजेश्वरी मोदी के मार्गदर्शन में समाज सेवा
पिछले तीन दशकों से राजेश्वरी मोदी देश-विदेश में प्रेरक व्याख्यान दे रही हैं। उन्होंने लगभग 25 वर्ष पूर्व नारायण रेकी सत्संग परिवार की स्थापना की थी, जो आज भारत सहित अमेरिका, यूरोप, लंदन, बैंकॉक, सिंगापुर, नेपाल, भूटान और अरब देशों में सक्रिय है। संस्था द्वारा प्राप्त अनुदान शिक्षा, चिकित्सा, कन्याओं के विवाह और अन्य सामाजिक कार्यों में लगाया जाता है। हैदराबाद प्रमुख स्नेहलता केड़िया ने सभी से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।
बैठक में स्नेहलता केड़िया, कविता तोष्णीवाल, मोनिका राठी, शीला धूत, संगीता मित्तल, पूजा झँवर, पायल भट्टड़, रजनी महेश्वरी, किरण राठी, अंकित राठी, लावण्या, कोमल बजाज, सीमा मित्तल, पूजा काबरा, संगीता अग्रवाल, प्रीति टिबरेवाल, प्रिया अग्रवाल, ऋतु भालोटिया, ऋतु बंसल, मधुरी राठी, सुषमा बल्दवा, स्नेहा अग्रवाल, सुनीता अगीवाल, अनीता बजाज, अनु दमानी सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थीं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





