नरेंदर रेड्डी की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक : केटीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने भारास के पूर्व विधायक पटनम नरेंदर रेड्डी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक बताया और सरकार से प्रश्न किया कि जिस प्रकार पुलिस पूर्व विधायक को ले गई है वह गिरफ्तारी नहीं बल्कि किडनैप है। इसके खिलाफ बीआरएस कोर्ट की शरण लेगी। नरेंदर रेड्डी के परिवार के साथ पार्टी पूरी तरह से खड़ी है।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए केटीआर ने पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जिस प्रकार पुलिस सेलेक्टिव रोल निभा रही है वह ठीक नहीं है। राज्य के पुलिस डीजीपी को फिर से चेतावनी भरे लहजे में केटीआर ने कहा कि याद रखें पुलिस को वेतन जनता के टैक्स के पैसे से मिल रहा है। उन्होंने आईपीएस अधिकारियों के साथ ही आईएएस अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि यदि अति करेंगे तो पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की तरह ही परिणाम भुगतने पडेंगे। सीएम रेवंत के कहे अनुसार काम न करें, नियमों की सीमा में रहें। उन्होंने कहा कि सीएम के तुगलकी फरमान पर अमल करके अधिकारी बलि न हों तो बेहतर होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रेवंत की प्राइवेट सेना के रूप में पुलिस व्यवहार कर रही है। उन्होंने हाल ही में विकाराबाद के जिला कलेक्टर पर हुए कथित हमले की घटना को लेकर गिरफ्तार किए गए किसानों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसके खिलाफ बीआरएस राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व एसटी कमीशन में शिकायत करेगी।

उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों के पक्ष में बीआरएस खडी है और लम्बाडा हक्कुला समिति के साथ मिलकर आंदोलन भी करेगी। उन्होंने कहा कि फार्मा विलेज को लेकर कोडंगल में पिछले 6 महीनों से विरोध हो रहा है किसान क्रोधित हैं इसका कारण मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का बिना सोचे समझे लिया गया निर्णय है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फार्मा विलेज का निर्णय वापस लेने वहीं किसानों से अधिग्रहित की गई भूमियां भी वापस करने की मांग की। उन्होंने हमेशा की तरह मुख्यमंत्री पर फार्मा सिटी के नाम पर कोर्ट को गुमराह किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि कोर्ट में सरकार कहती है कि फार्मा सिटी रद्द नहीं की गई है लेकिन बाहर कहती है कि रद्द कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल रेवंत शासन में फार्मा सिटी की आड में फोर्थ सिटी व स्किल सिटी के नाम पर रियल एस्टेट का धंधा करने का पूरा षड़यंत्र रचा जा रहा है जहां भूमियों की जरूरत नहीं है वहां भी भूमियां ली जा रही हैं। उन्होंने पटनम नरेंदर रेड्डी को गिरफ्तार किए जाने के तरीके पर सवाल खडा किया और कहा कि पूर्व विधायक नरेंदर रेड्डी कोई आतंकवादी तो नहीं हैं जो इतनी बुरी तरह से उठाकर ले जाया गया। उन्होंने विकाराबाद जिला कलेक्टर पर हमला किए जाने की घटना पर भी संदेह जताया और कहा कि कलेक्टर कहते हैं कि हमला नहीं हुआ है लेकिन पुलिस आईजी कहते हैं कि हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यदि कलेक्टर पर हमला हो रहा था तो सेक्युरिटी कहां थी यह तो इंटेलिजेंस की विफलता है।

केटीआर ने आगे कहा कि बीआरएस के कार्यकर्ता सुरेश की 7 एकड भूमि फार्मा सिटी के लिए ली जा रही है इसलिए सुरेश ने अपनी व अन्य किसानों की पीडा से कलेक्टर को अवगत कराया। कोई हमला नहीं किया है। क्या भूमि लिए जाने के तरीके पर सवाल पूछना भी गुनाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि सुरेश व नरेंदर रेड्डी की बातचीत किए जाने का उल्लेख किया और पूछा क्या बीआरएस कार्यकर्ता का पार्टी के नेता के साथ बात करना भी गुनाह हुआ है। केटीआर पटनम नरेंदर रेड्डी के जुबली हिल्स स्थित आवास पर गए और उनकी पत्नी श्रुति से मुलाकात कर हिम्मत दिलाई। उन्होंने कहा कि नरेंदर रेड्डी के परिवार के साथ पूरी पार्टी खड़ी हैं। चिंता न करें। कोर्ट की शरण लेंगे। पार्टी की लीगल सेल पूरी सहायता करेगी। उन्होंने हाल ही में अपने दिल्ली दौरे का उल्लेख किया और कहा कि इस दौरे को कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जोड़कर समझौता करने के आरोप लगा रही है लेकिन बताएं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भाजपा से संबंधित राज्यपाल से भेंट की तो क्या वे भी भाजपा के साथ समझौता करने गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे (केटीआर) दिल्ली एनुमला परिवार के घोटाले सार्वजिक करने के लिए गए थे और आगे भी अन्य घोटाले सार्वजनिक करने के लिए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पद छींक मारने पर उड़ जाएगा। बस दिल्ली कांग्रेस को क्रोध आने की देरी है यह पद शास्वत नहीं है। इसलिए कोई भी रेवंत सरकार व उनके भाइयों की धमकियों से न डरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button