नवोदय विद्यालय समिति का राष्ट्रीय एकता समागम आरंभ
हैदराबाद, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन चलाए जाने वाले नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता समागम-2024 का आज कान्हा शांति वनम, हैदराबाद में शुभारंभ हुआ।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय, नोएडा और विशेष अतिथि के रूप में जे. मुरली, सेवानिवृत्त आई.ए.एस., आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष सचिव, समारोह अध्यक्ष एवं संयोजक टी. गोपाल कृष्णा, उपायुक्त, नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद उपस्थित थे। समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालयों के बाल कलाकरों द्वारा मोहिनी अट्टम, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के विभिन्न भारतीय सांस्कतिक नृत्य तथा विभिन्न ताल वादन की प्रतिभा प्रदर्शित की गई। ज्ञानेंद्र कुमार, जे. मुरली, टी. गोपाल कृष्णा ने छात्रों को राष्ट्रय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार शिक्षा में इस प्रकार की सांस्कृतिक कलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारें में अवगत कराया।