आंध्र से राजग उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
अमरावती, राज्यसभा के लिए हुए उपचुनाव में आंध्र प्रदेश के तीन उम्मीदवार शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) से एस. सतीश बाबू और बी. मस्तान राव यादव तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आर. कृष्णैया शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यसभा में आंध्र प्रदेश से खाली हुई तीन रिक्तियें पर उपचुनाव 2024 निर्विरोध रहा, जिसमें उम्मीदवार बाबू, यादव और कृष्णैया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राज्यसभा उपचुनाव में आंध्र प्रदेश के लिए केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गबंधन (राजग) के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, इसलिए नामांकन की जाँच और अन्य औपचारिकताओं के बाद उनका राज्यसभा के लिए निर्वाचित होना तय हो गया था। उपचुनाव के लिए 20 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले ही इन सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली क्येंकि इनके सामने कोई भी प्रतिद्वंद्वी नही था।
राज्य की विधानसभा में तेदेपा के नेतृत्व वाले राजग गबंधन के पास 164 सीट होने के साथ बहुमत है। आंध्र प्रदेश में तेदेपा, भाजपा और जनसेना का गबंधन है। तेदेपा के पास 135 विधानसभा सीट हैं, जबकि जनसेना के पास 21 और भाजपा के पास 8 सीट हैं।लगभग 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब लगभग एक साल तक राज्ययसभा में तेदेपा का कोई भी प्रतिनिधित्व नही था क्येंकि विधायकें की कमी के कारण उसने 2024 के शुरू में राज्यसभा चुनाव लड़ने से परहेज किया था, हालांकि स्थिति अब बदल गई है।