राजग सरकार को एएमयू का समर्थन करना चाहिए : ओवैसी

हैदराबाद, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गबंधन (राजग) सरकार को उच्चतम न्यायालय के फैसले को स्वीकार करना चाहिए, जिसमें उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अल्पसंख्यक दर्जे के संबंधित 1967 के फैसले को खारिज कर दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मामले को शुक्रवार को नयी पी के पास भेज दिया और 1967 के फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान नही माना जा सकता, क्येंकि इसकी स्थापना केंद्रीय कानून के तहत हुई थी।

ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि यह भारत के मुसलमानें के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1967 के फैसले में एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को खारिज कर दिया गया था, जबकि वास्तव में उसका यही दर्जा था। अनुच्छेद 30 में कहा गया है कि अल्पसंख्यकें को अपने शैक्षणिक संस्थानें को उस तरीके से स्थापित करने का अधिकार है, जिस तरह वे उचित समझते हैं। उन्होंने एएमयू के छात्रों और शिक्षकें को बधाई देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकें के खुद को शिक्षित करने के अधिकार को बरकरार रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एएमयू, जामिया विश्वविद्यालय और यहाँ तक कि मदरसों को निशाना बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है और पार्टी को अब आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र को एएमयू की सहायता करनी चाहिए क्येंकि यह भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि जामिया को प्रति छात्र तीन लाख रुपये, एएमयू को प्रति छात्र 3.9 लाख रुपये जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को प्रति छात्र 6.15 लाख रुपये मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button