नववर्ष का जश्न रडार पर, आबकारी पुलिस ने किया 42 टीमों का गठन

आबकारी पुलिस ने किया 42 टीमों का गठन, तीनों जोन की पुलिस की टीमें भी रहेंगी सक्रिय

हैदराबाद, लापरवाही, नियमों का उल्लंघन कर नववर्ष का जश्न मनाना लोगों के लिए पैसों को खर्च करने के साथ-साथ जेल पहुंचाने वाला भी साबित हो सकता है। हैदराबाद, साइबराबाद, राचकोंडा की पुलिस, आबकारी पुलिस, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो, उत्पाद शुल्क विभाग की कई टीमें मामूली उल्लंघन होने पर भी सख्त कार्रवाई करने की रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही हैं। आबकारी पुलिस ने गैर शुल्क भुगतान वाली शराब, ड्रग्स आदि का सेवन करने वालों को दबोचने के लिए ब्यूरो के साथ मिलकर 42 टीमों को मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा नगरत्रय की ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की अलस सुबह तक हॉट स्पॉटों का चयन कर व्यापक स्तर पर ड्रंक एंड ड्राइविंग ऑपरेशन चलाने के लिए कमर कस चुकी है।

आबकारी निदेशक वी.बी. कमलासन रेड्डी ने विभाग को नववर्ष के जश्न को लेकर सतर्क करते हुए उत्पाद शुल्क, टीजी नैब व अन्य विभागों से समन्वय बनाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने गैर शुल्क भुगतान वाली शराब और नशीली दवाओं पर विशेष ध्यान देने, अवैध रूप से चल रही पार्टियों पर छापेमारी करते हुए शराब की जांच करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अपने फार्महाउस, समारोह स्थल को किराये पर देने वालों से भी व्यक्तिगत तौर पर गतिविधियों पर नजर रखने, गैर शुल्क भुगतान या अन्य उल्लंघनों की पुलिस से जानकारी साझा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि टीमों को ड्रग किट भी उपलब्ध करायी गई है, जो पबों, बारों में संदिग्धों के नियमों की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि 31 व 1 जनवरी को शराब की दुकानों को रात 12 बजे तथा बार और पबों को रात 1 बजे तक खुली रखने की इजाजत रहेगी। उधर, हैदराबाद की टास्क फोर्स पुलिस, साइबराबाद व राचकोंडा की स्पेशल ऑपरेशन टीमों, सेंट्रल क्राइम पुलिस ने भी 31 व 1 जनवरी को विशेष छापेमारी करने की तैयारी पूर्ण कर ली है। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद कई टीमों को पार्टी स्थलों, बार व पबों पर नजर रखने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। हैदराबाद, राचकोंडा व साइबराबाद की ट्रैफिक पुलिस भी पिछली बार की तुलना में इस बार अतिरिक्त टीमों को मुख्य चौराहे पर तैनात कर औचक ड्रंक एंड ड्राइव करने वाली है।

कमलासन रेड्डी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की टीमें शराब की दुकानों, बार-पबों के पास विशेष तौर पर ड्रंक एंड ड्राइविंग ऑपरेशन चलाते हुए शराब पीकर वाहन चालने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने की तैयारी में है। इसके अलावा नाबालिगों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों पर भी मामले दर्ज करने, परामर्श सत्र संबंधित निर्देश भी दिये जा चुके हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नववर्ष को लेकर अभिभावकों से अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने, नाबालिग बच्चों को वाहन देने से बचने, कार्यक्रम स्थल की जानकारी रखने, बच्चों के लोकेशन को अपने सेलफोन से संलग्न करने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए हैं। (अरविंद सिंह लोध)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button