एनआईआईएमएच ने किया ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ का आयोजन
हैदराबाद, आयुष मंत्रालय के देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का आयोजन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मेडिकल हेरिटेज (एनआईआईएमएच), हैदराबाद द्वारा गड्डीयान्नारम में रेवेन्यू बोर्ड कॉलोनी सामुदायिक हॉल में किया गया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी 25 दिसंबर के भीतर सभी भारतीय नागरिकों की प्रकृति को रिकॉर्ड करने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय द्वारा 9वें आयुर्वेद दिवस पर राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया। इसका उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य बनाए रखने में आयुर्वेद और व्यक्तिगत संविधान के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। इसके द्वारा व्यक्ति अपने शरीर के प्रकार को समझकर स्वास्थ्य संरक्षण के लिए उपयुक्त आयुर्वेदिक पद्धतियों को अपना सकेंगे। शिविर में रेवेन्यू बोर्ड कॉलोनी के लगभग 25 प्रतिभागियों ने अपनी प्रकृति का मूल्यांकन कराया। इसका उद्घाटन एवं आयोजन एन.आई.आई.एम.एच, हैदराबाद के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. जी.पी. प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. संतोष एस. माने, अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) और डॉ. क्रिस एंटनी, अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) ने प्रकृति और रोग की रोकथाम में इसके महत्व पर व्याख्यान दिया। डॉ. वैरामुथु, डॉ. दीपिका, डॉ. अंजना, डॉ. गोपिका और श्रीनिवास राव एल.आई.ए. आयोजन टीम में थे। संस्थान ने शिविर की व्यवस्था करने और इसे सफल बनाने के लिए अच्युतारमैय्या, हनुमारेड्डी, वरप्रसाद और अन्य कॉलोनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।