कांग्रेस शासन में निजामाबाद जिला अनाथ : कविता
हैदराबाद, विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता ने चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में निजामाबाद जिला अनाथ बनकर रह गया है। इस जिले से एक मंत्री पद तक नहीं दिया गया है। पिछले 6 महीनों से जिले में पुलिस आयुक्त तक नियुक्त नहीं किया गया है।
निजामाबाद जिले के दौरे पर गईं एमएलसी कविता ने चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा का सांसद होने पर भी कोई लाभ नहीं है। दोनों भाजपा विधायकों के पास पॉवर नहीं है। कांग्रेस के हारे नेता ही आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजामाबाद से खुद को राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश करने वाले पूर्व मंत्री शब्बीर अली व पीसीसी महेश कुमार गौड़ के रहते अब तक पुलिस आयुक्त की नियुक्ति नहीं होना चिंता का विषय है। निजाम शुगर फैक्ट्री का पुनरुद्धार करने कमेटियों के नाम पर समय बिताया जा रहा है वहीं हैदराबाद में हैद्रा की तर्ज पर निजामाबाद में निद्रा का गठन करके यहां भी गरीबों की संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने की योजना से खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ अवगत करा रहे हैं।
कविता ने आगे कहा कि एसआरएसपी द्वारा कांग्रेस सरकार किसानों को सिंचाई जल तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि पेंडिंग प्रॉजेक्टों को लेकर निजामाबाद के जनप्रतिनिधि कांग्रेस सरकार से प्रश्न तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इस जिले में रेत का अवैध धंधा खुले आम चलाया जा रहा है जिससे माइनिंग विभाग की आय घट रही है। कांग्रेस नेताओं की आय में वृद्धि होने लगी है।