370 बहाल करने का दम किसी में नहीं : अमित शाह
सांगली (महाराष्ट्र), केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में शुक्रवार को एक चुनावी रैली में विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि न तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और न ही उनकी चौथी पीढ़ी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को वापस ला पाएगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की माँग वाला प्रस्ताव बुधवार को पारित किया था। घाटी के कई राजनीतिक दलों ने इस कदम की सराहना की लेकिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसका विरोध किया तथा इसे वापस लेने की माँग की।
पाँच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला प्रावधान समाप्त कर, इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख – में विभाजित कर दिया गया था। महायुति (सत्तारूढ़ गबंधन) के उम्मीदवारों सुधीर गाडगिल और संजय काका पाटिल के लिए सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस प्रयास में जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेकां का समर्थन कर रही है। वरिष् भाजपा नेता ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती से मैं राहुल बाबा आपको बता रहा हूँ कि न तो आप और न ही आपकी चौथी पीढ़ी अनुच्छेद-70 को बहाल कर पाएगी। देश का हर बच्चा कश्मीर के लिए लड़ने के लिए तैयार है। शाह ने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया था तब मैं (संसद में) विधेयक लेकर आया था, लेकिन राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और (एम. के.) स्टालिन ने इस कदम का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद-370 को न हटाएँ, क्योंकि इससे घाटी में खून-खराबा होगा। खून की नदियाँ बहना तो दूर, किसी ने पत्थर फेंकने तक की हिम्मत नहीं की। (भाषा)