आत्महत्या नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार द्वारा की गई हत्या है : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने बीसी वर्ग से संबंधित साई ईश्वराचारी के आत्मदाह करके जान देने पर गहरा दुःख जताया और कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार द्वारा की गई हत्या है।
केटीआर ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ईश्वराचारी की मौत के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देकर हर प्रकार से सहारा देने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा करके कांग्रेस सरकार ने बीसी वर्ग के साथ छल किया है जिसे बर्दाश्त नहीं कर पाकर साई ईश्वराचारी ने आत्मदाह करके जान दे दी।
यह भी पढ़ें… डीजीपी बी. शिवधर रेड्डी ने पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक
केटीआर ने कहा कि जातिगत जनगणना ही नहीं बल्कि अदालतों में न टिक पाने वाले सरकारी आदेश जारी करके कांग्रेस सरकार ने कामारेड्डी डिक्लेरेशन की कब्र बना दी है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीसी वर्ग के लिए आरक्षण केवल 17 प्रतिशत तक सीमित करके मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार ने पीठ में छुरा घोंपा है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





