अब के की जगह वसूला जा रहा है आर टैक्स : एनवीएसएस

हैदराबाद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एनवीएसएस प्रभाकर ने पूर्व बीआरएस के शासन की तरह के की जगह अब आर टैक्स वसूलने का आरोप लगाया। एनवीएसएस प्रभाकर ने बताया कि पहले राज्य की जनता से के टैक्स वसूला जा रहा है, अब नाम बदलकर जनता को आर टैक्स भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है। राज्य की जनता बीआरएस की लचर नीतियों की वजह से पहले ही परेशान थी, अब झूठी गारंटियाँ देकर सत्ता तक पहुँचने वाली कांग्रेस की दोगली नीतियों की वजह से परेशान है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की बायीं आंख केसीआर हैं, तो दाहिनी आँख का काम रेवंत रेड्डी कर रहे हैं, ऐसे में राज्य की जरूरतमंद जनता की इच्छाओं की अनदेखी हो रही है। पूर्व में फार्म हाउस से सरकार चलाने को लेकर बदनाम केसीआर की तरह अब रेवंत रेड्डी दिल्ली से सरकार चलाने की वजह से बदनाम हैं। उन्होने बताया कि राज्य की जनता अब कांग्रेस व बीआरएस की सांठगांठ के बारे में जागरूक हो चुकी है। ऐसे में जनता भाजपा के प्रति आशा की नजर से साथ देख रही है।

दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद बूरा नरसय्या गौड़ ने तेलंगाना गठन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव व मौजूदा मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की दोगली नीतियों की वजह से राज्य की आर्थिक व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जनता को तरह-तरह के झूठे आश्वासन देकर सत्तासीन होने वाली कांग्रेस पार्टी का आज पर्दाफाश हो चुका है। राज्य का हर वर्ग कांग्रेस सरकार की पहली वर्षगांठ से पहले ही त्रस्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के बजाय राज्य के विकास पर ध्यान देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button