ड्रग्स और अवैध शराब पर लगाम को लक्ष्य बनाएँ अधिकारी : आबकारी मंत्री

हैदराबाद, आबकारी मंत्री जूपल्ली कृष्णा राव ने प्रशिक्षु आबकारी अधिकारियों को ड्रग्स और अवैध शराब पर सख्ती से लगाम लगाने को लक्ष्य बनाने की अपील की। उन्होंने अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव को धरातल में उतारने की दिशा में भी संकल्पित होने का मंत्र दिया।

आज यहां  प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मंत्री जूपल्ली ने कहा कि आप सभी ने कठिन परिश्रम और लगन से ग्रुप-1 और ग्रुप-2 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। अब प्रशिक्षण में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और आबकारी कानूनों पर गहरी समझ व पकड़ हासिल करने की आवश्यकता है, ताकि यही भविष्य की सफलता का आधार बने। उन्होंने कहा कि ड्रग्स, गांजा, गैर शुल्क भुगतान वाली शराब और मिलावटी शराब जैसी अवैध गतिविधियां समाज के लिए गंभीर खतरा हैं।

इन पर अंकुश लगाने में आबकारी विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने वाले दिनों में इस विभाग को न केवल राजस्व विभाग के रूप में देखा जाएगा, बल्कि सामाजिक सुधार और कानून व्यवस्था के प्रहरी के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पहले के बैचों को जो सुविधा नहीं मिली, वह सुविधा इस बार आपको मिलेगी, ट्रेनिंग में हथियारों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

ड्रग्स और अवैध शराब पर सख्ती से लगाम कसें- आबकारी मंत्री

Ad

मंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं से न केवल परेशानी के समय आत्मरक्षा क्षमता बढ़ेगी, बल्कि आप अपराध नियंत्रण में और अधिक प्रभावी सिद्ध होंगे। इसके अलावा प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को एक्सेलरी प्रमोशन (विशेष पदोन्नति) भी दी जाएगी।आबकारी विभाग के विशेष मुख्य सचिव रघुनंदन राव ने कहा कि विभाग को केवल राजस्व संग्रह करने वाला विभाग मानना गलत है। आबकारी विभाग कानून के क्रियान्वयन, सामाजिक अनुशासन और ड्रग्स नियंत्रण करने वाला विभाग है।

इसके लिए स्किल, टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस पर समान रूप से जोर देना ज़रूरी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण अवधि को गंभीरता से लेने की भी अपील की।आबकारी विभाग के आयुक्त हरी किरन ने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की नीतियों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। 

ड्रग्स और अवैध शराब की रोकथाम में हर अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। समाज को नशे की बुराइयों से बचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और सख्त अमल ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि अकादमी में प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे आवास, पुस्तकालय, खेलकूद और फिजिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध हैI

अवसर पर अकादमी के संयुक्त निदेशक शशिधर रेड्डी, रंगारेड्डी के उपायुक्त दशरथ,  सहायक आबकारी अधीक्षक कृष्णप्रिया, एन. अंजी रेड्डी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अकादमी में ग्रुप-1 और ग्रुप-2 से चयनित कुल 115 सहायक आबकारी अधीक्षक व सब-इंस्पेक्टर्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button