शॉक लगने से एक की मौत, चार झुलसे

हैदराबाद, तिरुमलगिरी थाना परिधि के अंतर्गत टेंट निकालते समय दुर्घटनावश शॉक लगने से युवक की मौत हो गई और चार अन्य झुलस गए। पुलिस ने बताया कि मूलत नांदेड़, महाराष्ट्र निवासी लक्की गायकवाड़ रिसाला बाजार में रहते हुए सरस्वती नगर, लोथकुंटा स्थित दीपक के टेंट हाउस में मज़दूरी कर रहा था। गत 12 अगस्त को सरस्वती नगर कॉलोनी निवासी साई वरुण के घर के पास दावत के लिए टेंट लगाया गया था।

कल लक्की गायकवाड़ अन्य मजदूरों संतोष, मुन्ना, विष्णु और विजय के साथ मिलकर टेंट निकाल रहा था। लक्की गायकवाड़ लोहे की सीढ़ी पर चढ़ा हुआ था और विजय टेंट के पाइप पर चढ़कर टेंट खोल रहा था। टेंट खोलते हुए विजय ने एक लोहे का पाइप निकालकर लक्की गायकवाड़ को दिया।

Ad

यह भी पढ़े: तेलंगाना में नई शराब नीति लागू : 2027 तक रहेगा असर

पाइप पकड़ते समय पाइप का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिस कारण शॉक लगने से पाँचों बुरी तरह से झुलस गए। पाँचों को सरदार वल्लभ भाई पटेल कंटोनमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहाँ लक्की की कुछ ही देर में मौत हो गई।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button