धर्म के मार्ग पर चलने वाला बनाता है घर को स्वर्ग : राजेशमुनिजी

हैदराबाद, मारेडपल्ली श्री संघ के तत्वावधान में राजेश मुनिजी म.सा.श्रमण के सान्निध्य में चातुर्मासिक आराधना जारी है। रविवार को प्रवचन सभा में म.सा. ने घर स्वर्ग कैसे बनता है विषय पर प्रवचन दिया।

संघ के अध्यक्ष महावीर तातेड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ईस्ट मारेडपल्ली स्थित तातेड़ भवन में प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वाला ही अपने घर को स्वर्ग बना सकता है। परिवार में बड़ों को आदर देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि घर के विकास में महिलाओं की सबसे अधिक भूमिका होती है। म.सा. ने ज्ञानार्जन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्त को धर्म के प्रति समर्पण का स्वभाव रखना चाहिए।

Ad

अवसर पर विषय से संबंधित बातों को लेकर ध्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पेपर ओपन बुक परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया गया। अवसर पर संघ अध्यक्ष महावीर तातेड़ ने आवश्यक सूचनाएँ दीं। प्रति दिन प्रवचन के पश्चात संघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक रविवार को प्रवचन के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन हो रहा है। रविवार के कार्यक्रम में महिला जागृति मंडल की अध्यक्ष स्वाति, पूजा और प्रतिभा ने विशेष सहयोग दिया। जितेंद्र बाँठिया एवं पत्नी मंजू बाँठिया के सजोड़े उपवास का रविवार को 20वाँ दिन रहा। अब तक लगभग 25 तेला उपवास संपन्न हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें… धर्म चक्र की भांति रक्षा करता है नवकार महामंत्र : मंगलज्योतिजी म.सा.

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button