आराम घर फ्लाई ओवर का निर्माणकार्य तेजी से करने के आदेश
हैदराबाद, जीएचएमसी आयुक्त इल्लमबर्ती ने आराम घर से नेहरू चिड़िया घर के बीच निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के आदेश दिए। जीएचएमसी आयुक्त इल्लमबर्ती ने आज एचएमडीए आयुक्त सरफराज अहमद और वॉटर वर्क्स के कार्यकारी निदेशक मयंक मित्तल के साथ फ्लाई ओवर का दौरा कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड निर्माण के संबंध में 17 संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाना है और इनमें से निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु पाँच भू-संपत्तियों का अधिग्रहण शीघ्र ही कर लिया जाएगा। सीई देवनंद ने जीएचएमसी आयुक्त को बताया समस्या को निपटाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जोनल टाउन प्लानिंग अधिकारी शीघ्र कार्य प्रारंभ करेंगे और आर्थिक मुआवजे के भुगतान के संबंध में आवेदन भेजने पर इसे तुरन्त मंजूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जीएचएमसी जोनल आयुक्त वेंकन्ना, अधीक्षक अभियंता दत्तू पंतु, उपायुक्त रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता अरुण व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।