मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की साधारण सभा सम्पन्न

हैदराबाद, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज हैदराबाद-सिकन्दराबाद की साधारण सभा गौलीगुड़ा स्थित मैढ़ भवन में सम्पन्न हुई। समाज के अध्यक्ष पवनकुमार मायछ की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में अतिथि गणेशलाल कन्हैयालाल धुप्पड़ व हीरालाल नवरत्नमल रोड़ा के अलावा शिक्षा सहायता ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद कडेल व समाज के कोषाध्यक्ष युगलकिशोर कडेल मंचासीन थे ।

अवसर पर सर्वप्रथम नवरात्रि महोत्सव, महाराजा श्रीअजमीढ़ जयंती व दीपावली स्नेह मिलन के लिए किशनलाल प्रदीपकुमार मांडन को मुख्य संयोजक, रविशंकर राजेश कुमार खिप्पल व सत्यनारायण भींवराज मायछ को संयोजक नियुक्त किया गया। इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव की मुख्य यजमान की बोली सोहनलाल हरिकिशन मायछ ने जीती एवं मुख्य यजमान चुने गए। मैढ़ भवन में 22 सितंबर से नवरात्रि महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

Ad

यह भी पढ़ें… प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

सभा में अतिथियों, संयोजकों व मुख्य यजमान का स्वागत समाज के गणमान्यों व पदाधिकारियों द्वारा किया गया। प्रचार मत्री चन्द्रशेखर रोड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। अवसर पर भवन मत्री ओमप्रकाश परवाल, पूर्व महामत्री हरिकिशन मायछ, पूर्व प्रचार मंत्री पंकज वर्मा, अशोककुमार मौसूण, जुगलकिशोर सहदेव, घनश्याम मायछ, बजरंग कड़ेल, कंचन दामोदर मौसूण, नन्दा दिलीप कुमार सुनालिया, मंजू परवाल, माणकचंद देवाल उपस्थित थे। माताजी एंव अजमीढ़जी महाराज की पूजा-आरती के साथ साधारण सभा सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री द्वारकाप्रसाद मायछ ने किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button