अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा शांति के लिए पाठ एवं गौ सेवा

हैदराबाद, अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गये 242 लोगों की आत्मा की शांति के लिए गगन पहाड़ स्थित सत्यम् शिवम् सुन्दरम् गौनिवास में शांति पाठ, गौ पूजा, गौ ग्रास एवं नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लव फॉर काऊ फाउंडेशन, ऑल इंडिया ओल्ड टेम्पल रिनोवेशन ट्रस्ट, प्राणी मित्र रमेश जागीरदार मेमोरियल फाउंडेशन और जैन अल्पसंख्यक परिषद द्वारा गौशाला में आयोजित शांति पाठ में विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

तत्पश्चात गौ पूजा-गौ ग्रास सेवा एवं नवकार मंत्र का सामूहिक जाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लव फॉर काऊ फाउंडेशन के चेयरमैन जसमत भाई पटेल ने कहा कि विमान दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी का भी निधन हो गया। वह बहुत ही सौम्या, सेवाभावी और प्रभावशाली नेता थे। उनके निधन की घटना ने सभी के दिल को झकझोर दिया। गुजरात को स्थिरता, संयम और सुशासन देने वाले देश के पहले जैन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने न सिर्फ इतिहास नहीं लिखा, बल्कि शास्त्र और विवेक की मिसाल कायम की। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Ad

यह भी पढ़ें… मेट्रो रेल के दूसरे चरण के कार्यों पर रोक

अवसर पर ट्रस्टी आर.के. जैन, रिद्धीश जागीरदार, मुकेश कुमार जैन, बाबूलाल बागरेचा, महेंद्र सिंघी, भाजपा नेता नरसिम्हा राव, शशिकला कोठारी, भाजपा नेता पद्म वीरापाणी व अन्य ने दिवंगत आत्माओं के लिए शांति की कामना की।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button