पप्पू का बिल्ली वाला जबरदस्त जवाब
टीचर : ‘(खाली जगह भरो ) नौ सौ चुहे खाकर बिल्ली——चली।’
पप्पू : ‘नौ सौ चुहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली। ‘
टीचर : ‘ मुझसे मज़ाक कर रहे हो, अभी बताती हूं।’
पप्पू : ‘ मैडम, वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।’
यह भी पढ़े : विद्या नहीं आई, तो मिंकी भी सो गए!
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





