चारमीनार भाग्यलक्ष्मी मंदिर के लिए पार्किंग व्यवस्था

हैदराबाद, दीपावली पर्व पर चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना के चलते 29 अक्तूबर से 3 नवंबर तक वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में दक्षिण जोन के यातायात सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि चारमीनार से मदीना, चारमीनार से मुर्गी चौक और चारमीनार से राजेश मेडिकल हॉल तक यातायात व्यवस्था जटिल होने के कारण वाहन चालकों से इस मार्ग का उपयोग न करने की अपील की जा रही है।

इसके साथ ही भाग्यलक्ष्मी मंदिर आने वाले भक्त अपने वाहन मीरचौक मुफीद उल आनम स्कूल के मैदान, शाहअलीबंडा चारमीनार बस टर्मिनल, मदीना, नयापुल एसवाईजे कॉम्प्लेक्स, सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल, कालीकमान के पास अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। इसके साथ ही पुरानापुल, बेगम बाजार, एम.जे. ब्रिज, कुलीकुतुब शाह स्टेडियम, उर्दू मुस्कान ऑडिटोरियम, हुसैनी आलम, खिलवत रोड, झूलूखाना लाड बाजार और खिलवत मैदान के पास वाहन पार्क किए जा सकते हैं।

Exit mobile version