निम्बोली अड्डा में पटेल्स डिलाइट्स उद्घाटित
हैदराबाद, नगरद्वय के खानपान के शौकीनों को गुजराती एवं दक्षिण भारतीय व्यंजनों, मिष्ठानों एवं शीतल पेय का स्वाद चखाने के लिए निम्बोली अड्डा, काचीगुड़ा स्टेशन रोड पर पटेल्स डिलाइट्स का भव्य शुभारंभ किया गया।
आज पटेल्स डिलाइट्स का शुभारंभ सोनबाई मोमाया, हिरेन पटेल व सदस्यों द्वारा किया गया। हिरने पटेल ने बताया कि गुजराती डिलाइट्स में कॉम्बो जलेबी व नयलोन फाफड़ा, गुजराती फरसन थाली (8 आइटम), खमन ढोकला, सैंडविच, खांडवी, कोथिंबीर वाडी, वाइट ढोकला, पात्रा, सेव खेमानी, स्नैक्स में सूखी कचोरी, समोसा, कचौरी, मिनी समोसा, मिनी कचौरी, थेपला शामिल हैं। वहीं दक्षिण भारतीय में इडली, वड़ा, विभिन्न प्रकार के दोसा, घी दोसा, सांबर वड़ा, सांबर इडली, बटर दोसा, पनीर दोसा, रवा दोसा, ऑनियन रवा दोसा, ऑनियन दोसा, मसाला दोसा, उपमा, रसम वड़ा, सांबर राइस, पोंगल, घी सांबर राइस का स्वाद चखा जा सकता है। इस प्रकार ब्रिवरेज में मिल्क शेक, फ्रेश जस, फ्रूट पंच, ब्रेकफास्ट जूस, लस्सी, ड्राई फ्रूट लस्सी, प्लेन लस्सी, चाय और कॉफी का स्वाद चखा जा सकता है।
अवसर पर सोनबाई मोमाया, प्रवीण जिमुलिया, भूपेंद्र पटेल, आशित पटेल, लीना मोमाया, कल्पना मोमाया, सौरव, कुणाल, मधुर, जसमीन जिमुलिया, हिना जिमुलिया, प्रगति जिमुलिया, ज्योति मोता, अजीत मोता, अतिथि दिनेश गोसर, रिद्धीश जागीरदार, तलक्षी गड़ा, चेतन गोसर, कांतिलाल मोता, अरुण डाकोतिया, पंकज सांवला, रमेश सांवला, मनीष गाला सहित अन्य उपस्थित थे।