छात्राओं के बाथरूम में ताकझांक करने वाले गिरफ्तार
हैदराबाद, साइबराबाद की मेड़चल पुलिस ने सीएमआर कॉलेज में छात्राओं के बाथरूम में ताकझांक करने और आपत्तिजनक वीडियोस बनाने के मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हॉस्टल की दो महिला वार्डनों, प्रिंसिपल, निदेशक व चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया।
मेडचल जोन के पुलिस उपायुक्त एन. कोटि रेड्डी ने बताया कि सीएमआर कॉलेज एवं हॉस्टल में छात्राओं के बाथरूम में ताकझांक करने और आपत्तिजनक वीडियोस बनाने के मामले में मूल रूप से बिहार के नंद किशोर कुमार (20) व गोविंद कुमार (20) को गिरफ्तार किया गया, जबकि छात्राओं की शिकायतों पर लापरवाही बरतने के आरोप में सीएमआर कैम्पस-2 में रहने वाला के.वी. धनलक्ष्मी (64), अल्लम प्रीति रेड्डी (42), मौलाली में रहने वाले प्रिंसिपल वी. अनंता नारायण (52), सिकंदराबाद में रहने वाले निदेशक मादिरेड्डी जंगा रेड्डी (56) व बोइनपल्ली में रहने वाले चमकूरा गोपाल रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
डीसीपी ने बताया कि 3 दिनों पहले सीएमआर कॉलेज की छात्राओं से शिकायत मिलने के बाद बीएनआर की धारा 77 व 125 के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में आने-जाने के दौरान किशोर व गोविंद ने बाथरूमों में ताकझांक की और मौका मिलने पर कई छात्राओं के अश्लील वीडियोस भी बना लिए। उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा इस बारे में वार्डन धनलक्ष्मी व प्रीति रेड्डी से शिकायत करने के बावजूद उनकी ओर से किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखायी गई, ना ही पुलिस से शिकायत की गई और ना ही परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई। उसी तरह, प्रिंसिपल, निदेशक व चेयरमैन ने वार्डनों पर दबाव डालकर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया। आरोपियों ने किशोर व गोविंद को छात्राओं के बाथरूम के निकट ही कमरा उपलब्ध करवाया था, जिसकी वजह से उन्हें बाथरूम में जाने और वीडियोस बनाने का भी मौका मिल गया। प्रबंधन ने नाबालिग छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा, बल्कि मामला सार्वजनिक होने पर छात्राओं को ही दोषी ठहराने का प्रयास किया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में किशोर व गोविंद ने अपराध कबूल लिया। आज सुबह दोनों को आगे की कारवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीसीपी ने मेडचल के सहायक पुलिस आयुक्त बी. श्रीनिवास रेड्डी, मेडचल के एस.एच.ओ. ए. सत्यनारायणा समेत टीम की प्रशंसा क