जनता कांग्रेस सरकार सेतंग आ चुकी है : मोदी

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना की जनता वहाँ की कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कुशासन की भयानक यादें अब भी उनके मन में ताजा हैं, लिहाजा वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के भाजपा विधायकें और सांसदों के साथ एक बैक के बाद यह बात कही। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि तेलंगाना भाजपा के विधायकें और सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैक हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी पार्टी की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है। तेलंगाना के लोग पहले ही कांग्रेस से तंग आ चुके हैं और बीआरएस कुशासन की भयानक यादें हैं। वे बड़ी उम्मीद से भाजपा की ओर देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा लगातार आवाज उाती रहेगी। हमारे कार्यकर्ता विकास के एजेंडे पर विस्तार से काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार, वरिष् नेता के लक्ष्मण, विधायक राजा सिंह सहित कई सांसद और विधायक शामिल थे। पिछले साल हुए तेलंगाना चुनाव में राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा सीट में से कांग्रेस ने 64 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस 39 सीट पर सिमट गई थी।

बैठक के दौरान सांसदों-विधायकों ने मोदी के साथ राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। बैठक के बारे में विधायक राजा सिंह ने हिन्दी मिलाप से बातचीत करते हुए बताया कि विधायकों ने प्रदेश नेतृत्व के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद विधायकों को संसदीय सत्र के दौरान अवसर देने का आश्वासन दिया गया था, जिसके तहत ही दो दिन पहले पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली आने की जानकारी दी गई।

राजा सिंह ने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने सभी विधायकों, सांसदों को तेलंगाना में एकजुट होकर भाजपा को सत्तासीन करने तक संघर्ष करने का मंत्र दिया। विधायक ने बताया कि भाजपा विधायक दल के नेता ए. महेश्वर रेड्डी विदेश दौरे पर है, इस वजह से उन्हें सभी विधायकों का परिचय देने का म़ौका मिला। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीठ थपथपाने के बारे में पूछने पर राजा सिंह ने बताया कि भेंट करने के बाद हौसला स्वरूप मोदीजी ने पीठ थपथपाई। वह पल उनके जीवन का महत्वपूर्ण क्षण था। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, महबूबनगर की सांसद डी.के. अरुणा, निजामाबाद के सांसद धर्मपुरी अरविंद, आदिलाबाद के सांसद जी. नागेश, मल्काजगिरी के सांसद ईटेला राजेंदर, मेदक के सांसद एम. रघुनंदन राव, चेवेल्ला के सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी तथा गोशामहल के विधायक टी. राजा सिंह, सिरपुर के विधायक डॉ. पालवई हरीश बाबू, आदिलाबाद के विधायक पायल शंकर, मुधोल के विधायक पी. रामाराव, आर्मूर के विधायक पैडी राकेश रेड्डी, निजामाबाद के विधायक धनपाल सूर्यनारायणा, कामारेड्डी के विधायक काटिपल्ली वेंकटरमणा रेड्डी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button