सीसीएमबी में पीएम भार्गव ऑडिटोरियम उद्घाटित
हैदराबाद, सेंटर फॉर सेलुलर एंड मालेक्यूलर बायोलॉजी (सीएसआईआर-सीसीएमबी) के 37वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज पीएम भार्गव ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया। संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. पुष्प मित्रा भार्गव के नाम वाले इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेलवी द्वारा किया गया। यह सीसीएमबी के परिसर में पहला ऑडिटोरियम है।
सीसीएमबी के निदेशक डॉ. विनय के. नंदीकूरी ने अवसर पर कहा कि हैदराबाद एक समफद्ध वैज्ञानिक विरासत वाला शहर है। साथ ही यह देश में सबसे तेजी से बढ़ते नवाचार पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि सीसीएमबी में सम्मेलनों, कौशल विकास और आउटरीच कार्यक्रमों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। आशा है हमारा ऑडिटोरियम सीसीएमबी और शहर के बड़े विज्ञान समुदाय के लिए अत्याधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा करने के लिए एक सक्रिय स्थान के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
ऑडिटोरियम के उद्घाटन अवसर पर अर्बन स्केचर्स हैदराबाद द्वारा सीसीएमबी थीम वाली कला प्रदर्शनी और डॉ. दिनेश सी. शर्मा की नई पुस्तक बियॉन्ड बिरयानी-द मेकिंग ऑफ ए ग्लोबलाइज्ड हैदराबाद पर पुस्तक चर्चा का आयोजन किया गया। अवसर पर सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. डी. श्रीनिवास रेड्डी, राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. प्रकाश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।