पीएम मोदी आचार्य विद्यानंद जी महाराज की शताब्दी समारोह का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को आचार्य विद्यानंद जी महाराज की 100वीं जयंती के वर्षभर चलने वाले स्मृति समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य कार्यक्रम विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री लगभग आज 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा भगवान महावीर अहिंसा भारती ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राष्ट्रसंत परंपराचार्य श्री 108 प्रज्ञासागर जी मुनिराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

भारत में प्राचीन जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जैन धर्म के महान संत, विद्वान, दार्शनिक और समाज सुधारक आचार्य विद्यानंद जी महाराज की अद्वितीय विरासत को श्रद्धांजलि देना है। आचार्य विद्यानंद जी ने जैन दर्शन और भारतीय शास्त्रीय भाषाओं के संरक्षण और प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने जैन नैतिकता और दर्शन पर 50 से अधिक ग्रंथों की रचना की। इसके साथ ही, उन्होंने भारतभर में प्राचीन जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार में भी अहम भूमिका निभाई। उनका जीवन संस्कृत और प्राकृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित रहा। वे अपने समावेशी आध्यात्मिक दृष्टिकोण, अहिंसा, नैतिक जीवन और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए अत्यंत सम्मानित हैं।

Ad

पूरे वर्ष भर चलने वाले इस स्मृति आयोजन के अंतर्गत देशभर में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, साहित्यिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आचार्य विद्यानंद जी के शांति, करुणा और ज्ञान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।( PIB)

यह भी पढ़ेंअमित शाह ने की गुजरात में 146 करोड़ की विकास परियोजनाएँ शुरू

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button