पीएनबी का लोकसंपर्क कार्यक्रम से एमएसएमई और रिटेल क्षेत्र को ऋण सहायता

Ad

हैदराबाद, पीएनबी द्वारा रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई ऋण हेतु लोकसंपर्क (आउटरीच) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा अक्तूबर माह में देश भर में रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई क्षेत्रों को लक्षित करते हुए अंतिम लाभार्थियो तक ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से लोकसंपर्क (आउटरीच) अभियान आयोजित किए गए।

इसी उद्देश्य से पीएनबी के हैदराबाद अंचल द्वारा 17 अक्तूबर, और 30 अक्तूबर को रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई लोकसंपर्क (आउटरीच) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हैदराबाद अंचल (जिसमें तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश और कर्नाटक राज्य शामिल हैं) में स्थित छह मंडलों हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, बेंगलुरू एवं हुबली में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर आरएएम (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) क्षेत्र से संबंधित 1000 करोड़ रुपये से अधिक के लीड्स सफजित किए गए।

Ad

यह भी पढ़ें… डी.ए.वी. स्कूल की छात्रा डी. नित्याश्री को पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

पीएनबी द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रमों का उद्देश्य रिटेल एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को प्रोत्साहित करना है, जो रोजगार सफजन और नवाचार के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। साथ ही बैंक ने कृषि ऋणों को प्रोत्साहित किया, जिसमें स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) एवं स्वर्ण ऋणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राहकों को सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पीएनबी में उपलब्ध प्रतिस्पर्धी उत्पादों और सेवाओं से अवगत कराया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button