लाठीचार्ज पर पुलिस आयुक्त ने दिया स्पष्टीकरण
हैदराबाद, मुत्यालम्मा मंदिर के पास विरोध जता रहे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व स्थानीय लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना को लेकर नगर पुलिस आयुक्त ने अपना स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने लाठीचार्ज से पहले की वीडियो जारी करते हुए बताया कि विरोध जता रहे लोगों के साथ पुलिस ने काफी संयम से कार्य किया, लेकिन स्थिति उस समय बिगड़ी, जब विरोध जता रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थर और चप्पलें बरसाई, जिसमें एक एसीपी समेत 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इनमें से 6 पुलिसकर्मियों को रीढ की हड्डी में चोट लगी। पुलिस पर हमला करते हुए भीड़ एक प्रार्थना स्थल की ओर बढ़ रही थी। इस कारण ही उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज मजबूरी में करना पड़ा। पुलिस यदि यह कार्रवाई नहीं करती, तो कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ही पुलिस को सख़्ती से काम लेना पड़ा।