पुलिस होमगार्ड ने किया आत्महत्या का प्रयास
हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र मेडचल ज़िले के घटकेसर पुलिस थाने में चेर्लापल्ली पुलिस थाने के होमगार्ड मो. गनी ने अपने शरीर पर पेट्रोल उंडेलकर आत्महत्या का प्रयास किया। थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।
इसके बाद पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टरों व अन्य पुलिसकर्मियों ने मो. गनी से परामर्श किया। गनी के अनुसार, कुछ भू-कब्जेदारों ने उसे डरा-धमकाकर उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है और उसे जाने से मारने की धमकी दी है। इस कारण उसने शिकायत करने के लिए पिछले कुछ दिन से थाने के चक्कर लगाए, लेकिन उसके मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण ही उसने आत्महत्या का प्रयास किया। घटकेसर पुलिस मो. गनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।