पोन्नम प्रभाकर ने किया गुरुकुल स्कूल का औचक निरीक्षण
हैदराबाद, बीसी कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने आज लालापेट, सिकंदराबाद स्थित महात्मा ज्योति राव फुले गुरुकुल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहाकि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हुए कहा कि राज्य सरकार ने तेलंगाना में कल्याण छात्रावासों और गुरुकुलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी कल्याण छात्रावासों एवं गुरुकुलों के किराये के भवनों का 50 प्रतिशत किराए का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने रसोईघर तथा भोजन कक्ष का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा कि आहार शुल्क को चालीस प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तथा पौष्टिक आहार की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पोन्नम प्रभाकर ने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आने वाली दसवीं तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। जिन विद्यार्थियों ने अच्छी तरह पढ़ाई नहीं की है, वह मनोयोग से परीक्षाओं की तैयारी करें। उन्होंने अधिकारियों को विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराने का आदेश दिया। शिक्षण संस्थान की अन्य व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से पहले यहाँ लोहे की रैक और बेड उपलब्ध कराए जाएँगे। उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं। पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता न होने से जुड़ी शिकायत पर मंत्री ने अधिकारियों को यहाँ यथाशीघ्र बोरिंग चालू कराने का आदेश दिया।अवसर पर हैदराबाद जिला कलेक्टर अनुदीप दुरीशेट्टी, उप महापौर श्रीलता शोभन रेड्डी, विभागीय अधिकारियों सहित वार्डन स्वर्णलता, स्कूल के स्टाफ सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।