समस्याओं के समाधान के लिए प्रजावाणी : महापौर
पार्षद ने की अनुपस्थित अधिकारियों को निलंबित करने की माँग
हैदराबाद, प्रजावाणी कार्यक्रम के दौरान आज जीएचएमसी महापौर गदवाल विजयलक्ष्मी ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि यह कार्यक्रम जनसमस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शुरू किया गया है। शिकायतों के शीघ्र समाधान पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है। दूसरी ओर मलकाजगिरी के पार्षद श्रवण ने स्थानीय उपायुक्त से माँग की कि सरकारी कार्यक्रम घोषित किये जाने के बावजूद जो अधिकारी इसमें जानबूझकर अनुपस्थित हो रहे हैं, उन्हें निलंबित किया जाए।
जीएचएमसी मुख्यालय में प्रजावाणी कार्यक्रम में जन समस्याओं को सुनने के दौरान महापौर न कहा कि यह समस्या के समाधान के लिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रजावाणी के साथ जनसंचार माध्यमों में प्राप्त शिकायतों पर भी पहल कर तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाए। महापौर ने कहा कि अधिकारियों को जनता की शिकायतों का अविलंब समाधान करने के लिए कदम उठाते हुए प्रजावाणी के मानकों को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने शिकायत करने वालों से कहा कि उनकी जो भी समस्या है, वह उसे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के ध्यान में लाएँ और संयम बरतें। दूसरी ओर अधिकारी इस समस्या के समाधान के लिए कड़ी मेहनत करें। अधिकारियों को यह ध्यान में रखना होगा कि लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कदम उठाए जाएँगे।
उप महापौर श्रीलता शोभन रेड्डी ने कहा कि आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जीएचएमसी में फ़ोन-इन कार्यक्रम के माध्यम से चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जबकि जीएचएमसी मुख्यालय में 43 लोगों ने शिकायतें कीं। इनमें से टाउन प्लानिंग विभाग की 26, स्वास्थ्य विभाग की 4, ईएनसी विभाग की 3 शिकायतें शामिल हैं। अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें भी लोगों ने कीं। जोनल स्तर पर 103 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें कुकटपल्ली जोन में 62, शेरीलिंगमपल्ली जोन में 19, एल.बी. नगर जोन में 11, सिकंदराबाद जोन में 4, खैरताबाद जोन में 4 और चारमीनार जोन में 3 शिकायतें शामिल हैं।
मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त शिव कुमार नायुडू, नलिनी पद्मावती, यदागिरी राव, वेणुगोपाल रेड्डी, गीता राधिका, पंकजा, अशोक सम्राट, रघु प्रसाद, सुभद्रा देवी, सीसीपी श्रीनिवास, सीई भास्कर रेड्डी, अतिरिक्त सीसीपी गंगाधर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।