शतरंज में प्रताप शर्मा शीर्ष पर
हैदराबाद, मध्य-प्रदेश के युवा शतरंज खिलाड़ी मादवेंद्रा प्रताप शर्मा 37वीं नेशनल अंडर-11 बालक एवं बालिका शतरंज चैम्पियनशिप के बालक वर्ग में 9 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। आज यहाँ जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में तेलंगाना शतरंज संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के बालक विभाग के 9वें राउंड के पश्चात मध्य-प्रदेश के मादवेंद्र प्रताप शर्मा 9 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि दिल्ली के मेहुल सोंदी 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
अन्य परिणाम इस प्रकार हैं –
बालक 9वाँ राउंड : मादवेंद्रा प्रताप शर्मा ने राहुल रामकृष्णा को, मेहुल सोंदी ने सम्रत जैन को, आरव ने सागनिक दत्ता को, ए. अमित अग्रवाल ने मनी सरबर्तो को, जोशी आदित्या श्रीपद ने विश्रुत को, नीजेश ने आदित्या शार्दुल कदम को, सायरस एदुहू ने वी. मल्होत्रा को, ए. हेमल वर्शन ने आर. वेंकट को हराया। वायराज बनाम शुभ अता, दिवीत रेड्डी आदुला तथा सात्विक स्वायन के मैच ड्रॉ रहे।
बालिका 9वाँ राउंड : पी. बरडोलाई ने आराध्या दास को, अलया रंगनाथ ने पवित्रा को, दिवी बिजेश ने अर्पिता पटनकर को, यति अग्रवाल ने अहाना बिलाटी को, पाल वेदिका ने बी. कोंडिशेट्टी को, विधि एंजीलीना ने कीयाना परिहार को, पूजाश्री ने जानकी को, अडया गौड़ा ने दिष्टा दे को हराया। लीहा जोसफ व मान्या अभिषेक तथा श्रेया राजेश एवं तश्वी के मैच ड्रॉ रहे।(सी. सुधाकर)