पूर्वावलोकन अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ – 2025 शीघ्र ही

भारत-अमरीका के बीच टाइगर ट्रायम्फ अभ्यास का चौथा संस्करण शुरू होगा
नई दिल्ली, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय त्रि-सैन्य मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास “टाइगर ट्रायम्फ” का चौथा संस्करण 01 से 13 अप्रैल, 2025 तक भारत के पूर्वी समुद्र तट पर आयोजित होगा। यह अभ्यास भारतीय नौसेना के जहाजों जलाश्व, घड़ियाल, मुंबई, शक्ति, और वायु सेना के सी-130 विमान के साथ-साथ अमेरिकी नौसेना के जहाज कॉम्स्टॉक और राल्फ जॉनसन के सहयोग से होगा। दोनों देशों के सैनिकों का उद्देश्य आपदा राहत के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करना और मानवीय सहायता गतिविधियों में दक्षता प्राप्त करना है।

अभ्यास में संयुक्त कमान एवं नियंत्रण केंद्र की स्थापना
इस अभ्यास के तहत, विशाखापत्तनम में 01 से 07 अप्रैल 2025 तक हार्बर चरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधि ध्वज परेड, उद्घाटन समारोह और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद, समुद्री चरण के लिए जहाज काकीनाडा के तट पर रवाना होंगे, जहां भारतीय और अमेरिकी सेना एक संयुक्त कमान एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित करेंगे। अभ्यास के दौरान, एक संयुक्त चिकित्सा शिविर भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें दोनों देशों के चिकित्सीय दल आपसी सहयोग से सहायता प्रदान करेंगे। इस पहल से दोनों देशों के सैन्य बलों के बीच बेहतर समन्वय और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।(PIB)

Ad

यह भी पढ़ेंभारत-फ्रांस नौसैनिक अभ्यास वरुण 2025 – सामरिक सहयोग को नया आयाम

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button