प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में किया ‘रोडशो’

पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम यहां एक ‘रोडशो’ का नेतृत्व किया। मोदी ने केंद्रीय मंत्री और जद (यू) नेता राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ दिनकर गोलंबर से रोडशो शुरू किया।

प्रधानमंत्री ने अपने वाहन से शहर की सड़कों से गुजरते समय सड़क के दोनों ओर और इमारतों के ऊपर खड़े लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने राज्य के दौरे पर आए मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।

Ad

रोडशो नाला रोड, ठाकुरवाड़ी और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के निकट उद्योग भवन के पास समाप्त होगा। रोडशो के बाद प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे। मोदी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में इसी तरह का रोड शो किया था और इस साल की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी ऐसा ही रोड शो किया था।(भाषा)

Exit mobile version