गोशामहल में मंदिर की चल प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

हैदराबाद,गोशामहल स्थित शंखेश्वर भवन में श्री शंखेश्वर पारसनाथ जैन संघ के तत्वावधान व अभिनंदनचन्द्रसागरजी म.सा. आदि ठाणा-5 की निश्रा में मंदिर की चल प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

आज यहाँ आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदनचन्द्रसागरजी म.सा. ने कहा कि गोशामहल जैन संघ उन्नति की ओर अग्रसर है। अवसर पर भक्त हृदय सम्राट कलिकाल कल्पतरू अचित्य चिंतामणि, प्रकट प्रभावी श्रीशंखेश्वर पार्श्वनाथ दादा, मुनि सुव्रत स्वामी दादा व पदम प्रभु स्वामी दादा आदि जिन बिम्बों की चल प्रतिष्ठा गच्छाधिपति राजयश सूरीश्वरजी महाराज के मार्गदर्शन के अनुसार अभिनंदनचन्द्रसागरजी म.सा. आदि ठाणा-5 की निश्रा में सकल संघ की उपस्थिति में की गयी। परमात्मा की अनुज्ञा लेकर बाजे-गाजे के साथ शंखेश्वर भवन की ओर प्रस्थान किया गया। श्री पार्श्व महिला मंडल, श्री पार्श्व बालिका मंडल, श्री पार्श्व सामायिक सामैली व शुकुनकिया श्री पार्श्व भैरव मंडल ने सामैया में बाजे-गाजे के साथ भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बनाया।

प्रचार संयोजक जसराज देवड़ा धोका ने कहा कि चल प्रतिष्ठा शंखेश्वर पार्श्वनाथ मूलनायक का लाभ चंपालाल देवीचंद भंडारी परिवार ने, मधुदेवी अमृतलाल वाणीगोता ने मुनिसुव्रत स्वामी भगवान का लाभ तथा पदम प्रभु भगवान का लाभ जितेन्द्र कुमार अंबालाल मरडिया परिवार ने लिया। अष्ट प्रकार की पूजा का लाभ चंपालाल देवीचंद भंडारी परिवार ने लिया। श्री पार्श्व राजेन्द्र मंडल ने व्यवस्था संभाली। चातुर्मास व्यवस्था समिति ने सभी अनुष्ठानों को बखूबी विधान से करवाया, जिसमें प्रवीण वाणिगोता ने सहयोग प्रदान किया। श्री पार्श्व बालिका मंडल व गहुली मंडल द्वारा कार्यक्रम को महोत्सवमय बनाया गया। कार्यक्रम संचालन में कैलाश भंडारी व अशोक कवाड़ का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button