बरसात के मौसम में घर को बदबू से बचाएं
बारिश के मौसम में घर से निकलने वाले कूड़े को समझदारी से मैनेज करना चाहिए। इस मौसम में अगर घर के कूड़े-कचरे को सही तरह से मैनेज न किया जाए तो उसे चाहे कहीं रखें, उनमें पानी होने से कीड़े-मकोड़े पैदा हो जाते हैं और उसकी असहनीय बदबू पूरे घर में फैल जाती है। उस दौरान चूंकि पूरी नमी का वातावरण होता है, ऐसे में उस बदबू को दूर करना और मुश्किल हो जाता है। किस तरह घर से निकलने वाले कूड़े-कचरे का नियमित रूप से निपटान किया जा सकता है और उस कूड़े से बदबू आने लगे तो उस बदबू को दूर करने के क्या उपाय किये जा सकते हैं, आइये जानें-
सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखें

जैसा कि हम जानते हैं, गीले कूड़े में सब्जियों और फलों के छिलके, बचा हुआ खाना होता है और सूखे कूड़े में प्लास्टिक के खाली रैपर, कागज या प्लास्टिक के कंटेनर वगैरह होते है। गीले कूड़े को खास तौर पर इस मौसम में बिल्कुल अलग रखना चाहिए। क्योंकि इससे बदबू ज्यादा आती है और इसे जल्द से जल्द घर से बाहर फेंकना चाहिए वरना इसमें बैक्टीरिया पैदा होते हैं और पूरे घर से बदबू आने लगती है।
रोज कूड़ा बाहर फेंकें

आलसवश बरसात के मौसम में घर का कूड़ा बाहर फेंकने में कोताही न करें। कूड़ा ज्यादा दिन तक जमा न होने दें। गीले कचरे को तो खास तौरपर तुरंत घर से बाहर फेंकें।
घर को सूखा रखें
बारिश के मौसम में हर समय घर को बंद न रखें। सुबह और शाम के समय खिड़की और दरवाजे खोलकर रखें ताकि हवा की आवाजाही रहे और घर में बदबू कैद न हो। अगर घर बार-बार गीला होता है तो घर को सूखा रखने के उपाय करें। रसोई और बाथरूम को गीला रखने की बजाय उसे सूखा रखें ताकि घर में सीलन न पैदा हो, क्योंकि सीलन के कारण भी घर से बदबू आने लगती है और वह बदबू केवल मौसम बदलने और खुली धूप मिलने के बाद ही जाती है।
ओपन एरिया को साफ रखें

बारिश के मौसम में घर के भीतर ही नहीं, घर के बाहर भी पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, इसलिए बारिश होने के बाद तुरंत छत, बरामदा, बालकनी को साफ रखें और यहां से निकलने वाले कूड़े को तुरंत कूड़ेदान में डालकर घर से बाहर फेंकें।
पौधों में जमा होने वाला कूड़ा
अगर घर में गमलों में या टेरिस गार्डन में लगे पौधों में पानी जमा होता है, तो उसे सूखने दें। पौधों से निकलने वाली पत्तियों और दूसरे कूड़े को जमा करके खाद बनाने वाली मिट्टी में डालें ताकि इनमें मक्खी, मच्छर पैदा न हों। अपने गार्डन को इस मौसम में खास तौरपर साफ रखें। गौरतलब है कि विभिन्न नगर निगम कर्मचारियों द्वारा इस मौसम में, खासतौर पर छतों में रखे गमलों और पानी की टंकियों की जांच की जाती है, उनमें अगर मलेरिया फैलाने वाले मच्छर पैदा होने की आशंका हो तो इसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पैदा हो सकता है।

पालतू जानवर
बारिश के मौसम में अपने पालतू जानवरों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और उन्हें किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने के लिए उनकी साफ-सुथरा रखें ताकि उनकी वजह से घर में गंदगी और बदबू पैदा न हो।
घर में अगर हो जाए बदबू
नमीयुक्त वातावरण के कारण बारिश के मौसम में अकसर घर में बदबू आने लगती है। इसके लिए कपूर का उपयोग करें। कपूर से घर में बदबू तो कम होती ही है, फंगस से भी बचाव होता है। इसके अलावा घर में नीम के पत्तों को रखने से मक्खी, मच्छर से बचाव करने में सहायता मिलती है तथा लैवेंडर लेमन ग्रास या एप्पल सिनेमन जैसे असेंशियल ऑयल के द्वारा भी अपने घर को साफ-सुथरा और बदबू मुक्त रखा जा सकता है।
रखें साफ-सफाई

घर में जितनी ज्यादा नमी बनी रहती है, उतना ही ज्यादा घर से बदबू आती है। इसलिए जहां भी घर में नमी दिखाई दे, उसे सूखे कपड़े से साफ करें और कपड़ों को सुखाने के बाद उन्हें थोड़ी देर खुले स्थान पर रखें ताकि उनमें अलमारी में रखते समय नमी न बचे।
रसोई की साफ-सफाई का इन दिनों खास ध्यान रखें। रसोई की साफ सफाई वाले गीले कपड़ों को अच्छी तरह धोकर बाकी कपड़ों के साथ हवा वाले हिस्सों में सुखाएं। बर्तन साफ करने वाले पबर्स को उबलते पानी में अच्छी तरह डालकर उन्हें धूप में सुखाना चाहिए। जिस समय धूप निकले, घर की बदबू दूर करने के लिए दरवाजे-खिड़कियां खोलें ताकि धूप से घर को बैक्टीरिया मुक्त रखा जा सके।
– अनु आर.
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





